Connect with us

विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक आंदोलन की राह पर।

Uncategorized

विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक आंदोलन की राह पर।

पिथौरागढ़– कैबिनेट में पास फैसलों का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ में अतिथि शिक्षकों ने आज से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है । इस मौके पर जिले के सभी अतिथि शिक्षक जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि बीते 3 जुलाई को राज्य कैबिनेट ने उनके भविष्य को देखते हुए वेतन बढ़ोतरी, होम डिस्टिक मैं तैनाती और पदों को रिक्त नहीं मानने को लेकर अपनी मोहर लगाई थी। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी कैबिनेट के इस फैसले का शासनादेश जारी नहीं हो पाया है, अतिथि शिक्षक एसोशिएशन के मनोज पाण्डेय का कहना है कि जिसके चलते वह असमंजस की स्थिति में है और उनके भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अतिथि शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को लेकर शासनादेश जारी नहीं हुआ तो वे पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Continue Reading

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page