Connect with us

“उठो अनारकली उठो, हम आउट ऑफ सिलेबस हो गए हैं’’

विविध

“उठो अनारकली उठो, हम आउट ऑफ सिलेबस हो गए हैं’’

नयी दिल्ली- (भाषा) फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में दिलीप कुमार और मधुबाला द्वारा निभाई गई राजकुमार सलीम और अनारकली की भूमिका को मौजूदा समय में अलग-अलग मौकों पर ‘मीम्स’ के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

फिल्म “मुगल-ए-आजम” के एक दृश्य में अनारकली (मधुबाला) जमीन पर लेटी हुई हैं और सलीम (दिलीप कुमार) उनके सिराहने बैठे हुए हैं। ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया मंच पर उपयोगकर्ताओं द्वारा बुधवार को इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उस पर “उठो अनारकली उठो, हम आउट ऑफ सिलेबस हो गए हैं’’ कैप्शन का इस्तेमाल किया गया। सोशल मीडिया पर यह ‘मीम्स’ काफी प्रसारित हो रही हैं।.

Continue Reading

More in विविध

Trending News

Follow Facebook Page