Connect with us

धामी कैबिनेट- 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

उत्तराखण्ड

धामी कैबिनेट- 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून –  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुल 12 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।

 बैठक में पर्यावरण मित्रों, स्वच्छता नियमावली, भर्ती परीक्षाओं, ई-वाहन टैक्स माफी, पर्यटन योजनाओं और पेंशन जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

कैबिनेट बैठक के प्रमुख निर्णय:

2013 से कार्यरत 859 पर्यावरण मित्रों को अब मृतक आश्रित का लाभ मिलेगा।. उत्तराखंड स्वच्छता गतिशीलता नियमावली के तहत वाहन कन्वर्जन पर सब्सिडी प्रक्रिया को सरल किया गया।

यह भी पढ़ें -  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-मतदाता सूची में ढूंढें अपना नाम।

859 पर्यावरण मित्रों को मृतक आश्रित सेवा नियमावली में शामिल किया गया। ये पद 2013 में सृजित हुए थे

देहरादून की सीएनजी व BS-6 सिटी बसों को 50% या अधिकतम ₹15 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी।

विक्रम व अन्य डीजल वाहनों के लिए भी सब्सिडी योजना लागू की जाएगी।

बैटरी, मोटर और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल वाहनों पर परिवहन टैक्स पूरी तरह माफ होगा, केवल जीएसटी देय रहेगा।उत्तराखंड वर्दीधारी सिपाही और उप निरीक्षक पदों की परीक्षा अब एक साथ आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय विस्तार से...

सब-इंस्पेक्टर स्तर के सभी पदों की परीक्षा भी एकसमान तरीके से कराई जाएगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 15 नए पद सृजित किए गए (1 स्थायी, 14 आउटसोर्सिंग)।

मानवाधिकार आयोग में 12 नए पद स्वीकृत हुए (7 नियमित, 5 आउटसोर्सिंग)।

बदरीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत चार योजनाएं स्वीकृत शेष नेत्र लोटस वॉल, सुदर्शन चौक कलाकृति, ट्री एंड रिवर्स कल्चर और सुदर्शन चक्र स्कल्पचक्र।नई पेंशन योजना में अब ग्रेच्युटी की सुविधा दी जाएगी, जैसा कि पुरानी सेवा व्यवस्था में होता था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव की अधिसूचना आज, दोपहर 12:30 बजे होगा बड़ा ऐलान

SNA अकाउंट बनाया जाएगा, अब एस्ट्रो नहीं होगा, जिससे लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।

859 पर्यावरण मित्रों को मृतक आश्रित सेवा नियमावली में शामिल किया गया। ये पद 2013 में सृजित हुए थे

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page