Connect with us

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वैन का हुआ शुभारंभ।

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वैन का हुआ शुभारंभ।

पिथौरागढ़– उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ में ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं स्वयं सहायता समूह, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनआरएलएम, एससीपी, व बैंक की प्रत्यक्ष योजनाओं के अन्तर्गत उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा रु० 1.40 करोड़ के ऋण 35 लाभार्थियों को तथा जिला सहकारी बैंक के तहत रू 8 लाख के ऋण 10 लाभार्थियों को वितरित किये गये। ऋण शिविर का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन समस्त 38 शाखाओं में आयोजित किया गया जिसमें 08 शाखायें जिला चम्पावत में एवं 30 शाखायें पिथौरागढ जनपद में स्थित हैं।


क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ में आयोजित ऋण शिविर का शुभारंभ मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड, डॉ० ज्ञानेन्द्र मणि द्वारा किया गया। ऋण शिविर में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक अमित पाण्डेय एवं जिला सहकारी बैंक, पिथौरागढ़ के महाप्रबन्धक प्रभाकर एवं जिला लीड बैंक अधिकारी, अमर सिंह ग्वाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वैन का भी शुभारम्भ नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा किया गया तथा पिथौरागढ़ में कार्यरत बैंक मित्रों को उनके कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। ऋण शिविर में महाप्रबन्धक नाबार्ड द्वारा बैंक के कार्यों की प्रशंसा की गई तथा नाबार्ड द्वारा हर सहायता उपलब्ध कराने के लिये आश्वासन दिया गया। ऋण शिविर में ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा मुख्य महाप्रबन्धक का स्वागत किया गया तथा बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ऋण शिविर का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत प्रबन्धक योजना विजय सिंह भण्डारी के द्वारा किया गया व उनके द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजनाओं एवं बैंक के विभिन्न ॠण उत्पादों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक के०एम० शर्मा द्वारा अवगत कराया कि उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा जिले में राजकीय योजनाओं के अन्तर्गत लक्ष्य प्राप्त किए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित ॠण शिविर में बैंक की शाखाओं के ग्राहक एवं अनेक बैंक अधिकारी सुदेश कुमार महर, इन्द्र सिंह मटियानी, हिमांशु पन्त, राजेन्द्र सिंह गैड़ा. सुमित जोशी, दीक्षा जोशी, गजेन्द्र सिंह मपवाल, भूपेन्द्र सिंह धामी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  प्रभाव आधारित पूर्वानुमान को लेकर मॉडल विकसित करें संस्थान

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page