Connect with us

मुनस्यारी में भालू की पित्ती के साथ दो गिरफ्तार

उत्तराखण्ड

मुनस्यारी में भालू की पित्ती के साथ दो गिरफ्तार

मुनस्यारी(पिथौरागढ़)- एस ओ जी, थाना मुनस्यारी पुलिस टीम,वन प्रभाग मुनस्यारी द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दो लोगो को भालू की पित्त की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया ।

थानाध्यक्ष मुनस्यारी, मुनव्वर हुसैन ने बताया कि मुनस्यारी पुलिस टीम/वन प्रभाग/एस ओ जी टीम द्वारा 02 लोगो निवासीगण मुनस्यारी/जोलजीवी को अवैध तस्करी करते हुए भालू की पित्त सहित आई0टी0बी0पी0बैंड मुनस्यारी से गिरफ्तार किया गया। मौके पर गिरफ्तारी मेमो, सूचना मेमो, फर्द बरामदगीगिरफ्तारी आदि प्रपत्र तैयार कर वन प्रभाग मुनस्यारी रेंज कार्यालय में वन अपराध अन्तर्गत धारा 2/9/39/49b/50/51/57 वन्य जीव जंतु अधिनियम 1972 बनाम भवानी देवी आदि 04 नफर पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में भवानी देवी उर्फ गीता देवी पत्नी प्रकाश राम निवासी दुआधबगढ़ पोस्ट आफिस एवम थाना जोलजीबी जिला पिथौरागढ़ , व राजेंद्र प्रकाश पुत्र कुंदन राम निवासी ग्राम मटेना थाना मुनस्यारी ।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को स्कूल बंद जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के आदेश।

बताया कि पूरे प्रकरण पर वन्य जीव जंतु अधिनियम से संबंधित होने के कारण अग्रिम समस्त कार्यवाही वन प्रभाग मुनस्यारी द्वारा संपादित की जाएगी

 

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page