Connect with us

पिथौरागढ़ में “ट्रैफिक वॉलंटियर्स योजना” की होगी शुरुआत

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में “ट्रैफिक वॉलंटियर्स योजना” की होगी शुरुआत

पिथौरागढ़– उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाई गई ट्रैफिक वॉलंटियर्स स्कीम के तहत स्थानीय ट्रैफिक वॉलंटियर्स भी ट्रैफिक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यातायात व्यवस्था का संचालन कराएंगे। ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ जनपद पिथौरागढ़ के स्थानीय ट्रैफिक वॉलंटियर्स भी यातायात व्यवस्था के संचालन में पुलिस का सहयोग करंगे। इसी क्रम रिजर्व पुलिस लाइन पिथौरागढ़ स्थित सभागार में स्वेच्छा से नामित 25 स्थानीय ट्रैफिक वॉलंटियर्स को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात, सुमित पाण्डे की अध्यक्षता में यातायात निरीक्षक, प्रताप सिंह नेगी, यातायात उपनिरीक्षक, दरबान सिंह एवं हे0 कानि0 भूपाल सिंह कार्की द्वारा यातायात नियमों के पालन सम्बन्धी दिशा-निर्देशों एवं यातायात व्यवस्था के संचालन सम्बन्धी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी ट्रैफिक वॉलंटियर्स को पुलिस अधिकारियों के पद्चिन्हों, यातायात चिन्हों, संकेतों आदि की जानकारी दी गयी है। इसके बाद इन सभी वालन्टियरों को एक माह के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु यातायात पुलिस के साथ फील्ड में उतारा जायेगा। जिसमें सभी को टोपी, टी-शर्ट, आई0कार्ड का वितरण भी किया जाएगा।


इसके पश्चात् पुलिस उपाधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ट्रैफिक वॉलंटियर्स स्कीम का शुभारम्भ करते हुए सभी ट्रैफिक वॉलंटियर्स को उनके निर्धारित स्थानों की ओर रवाना किया गया। सभी वॉलंटियर्स यातायात पुलिस के साथ मिलकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करेंगें, यातायात के नियमों का पालन कराने में पुलिस का सहयोग करेगें, अतिक्रमण के समय, रोड एक्सीडेन्ट के समय भी पुलिस की सहायता करेंगे तथा नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का इलेक्ट्रानिक रूप से चालान भी करेंगे।
ट्रैफिक वॉलंटियर्स को इस कार्य हेतु जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page