उत्तराखण्ड
थानाध्यक्ष बनकर लोगों को फोन पर धमकाया, अब पुलिस के चुंगल में
पिथौरागढ़– स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को धमकाने वाले व्यक्ति को महंगा पड़ गया । आरोपी का थाना जाजरदेवल पुलिस ने किया चालान। मामला पिथौरागढ़ जिले के जजरदेवल क्षेत्र का है। एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को थानाध्यक्ष जाजरदेवल बताकर फोन पर लोगों को धमकाने की सूचना पुलिस को मिली थी । जिस पर थाना जाजरदेवल पुलिस ने जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि दिनेश सिंह पुत्र देव सिंह निवासी बीसाबजेड़ थाना जाजरदेवल द्वारा स्वयं को थानाध्यक्ष जाजरदेवल बताकर लोगों को डराया धमकाया जा रहा था । उ0नि0 मीनाक्षी मनराल द्वारा उक्त व्यक्ति का पुलिस अधिनियम के तहत 5000/-रूपये का नकद चालान किया गया । भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की शख्त हिदायत दी गयी ।