Connect with us

कल से शुरू होगा 15 साल से 18 साल तक के बच्चों का वेक्सिनेशन,जिले में 56 सेंटर बने, 32 हजार बच्चों को लगेगी वैक्सीन।

उत्तराखण्ड

कल से शुरू होगा 15 साल से 18 साल तक के बच्चों का वेक्सिनेशन,जिले में 56 सेंटर बने, 32 हजार बच्चों को लगेगी वैक्सीन।

पिथौरागढ़– तीन जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु हो जायेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले वैक्सीनेशन के लिये जिले में 56 सेंटर बनाये गये है। वैक्सीन लगाने के लिये मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लाना होगा। मोबाइल नंबर न होने पर शिक्षक के नंबर से वैक्सीन लगेगी।
कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों में होने के बाद केंद्र सरकार ने 15 साल से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का फैसला लिया। सोमवार से पिथौरागढ़ जिले में वैक्सीनेशन शुरु होने जा रहा है। पहले चरण में जिले के 32 हजार बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगायी जायेगी। पिथौरागढ़ नगर में केएनयू, देव सिंह, जीआईसी गुरना, जीआईसी बांस, जीआईसी, गौरंगचैड़, गंगोत्री गब्र्याल इंटर कालेज, न्यू बीरशिबा कुमौड़, द एशियन एकेडमी ऐचोली, मानस एकेडमी दौला और सौरवैली पब्लिक स्कूल पांडेय गांव को सेंटर बनाया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 हेमंत मर्तोलिया ने बताया सभी सेंटरों में फार्मासिस्ट, एएनएम और डाटा एंट्री आपरेटर की तैनाती कर दी गयी है। अगले दिन नये सेंटरों को बनाते हुये वैक्सिनेशन किया जायेगा। डाॅ0 मर्तोलिया ने बताया उक्त सेंटरों में कोई भी 15 से 18 साल का बच्चा वैक्सीन लगा सकता है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page