उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में धामी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का अनुरोध पत्र राज्यपाल को सौंपा।
आज राजभवन में राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से भाजपा के अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने विधानमंडल दल के नव निर्वाचित नेता श्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भेंट कर अवगत कराया कि श्री धामी को विधानमंडल दल का नया नेता चुना गया है। कौशिक ने राज्यपाल को धामी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का अनुरोध पत्र भी सौंपा। राज्यपाल ने मनोनीत मुख्यमंत्री श्री धामी को मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्री अजय भट्ट, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रोटेम स्पीकर श्री बंशीधर भगत व अन्य वरिष्ठ विधायकगण मौजूद रहे।