Connect with us

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली, सम्रद्धि के लिये की सेवा।

उत्तराखण्ड

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली, सम्रद्धि के लिये की सेवा।

नानकमत्ता– उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से. नि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरूद्वारा साहिब नानकमत्ता में मत्था टेका एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हुए गुरुद्वारा परिसर में झाड़ू लगाकर सेवा भी की।

इस दौरान उन्होंने लंगर भी चखा एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गुरुद्वारा समिति का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार सभी का आशीर्वाद मिलेगा तो उन्हें उत्तराखण्ड की सेवा करने में और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो सम्मान उन्हें मिला है वह सिक्ख समुदाय के हर व्यक्ति का सम्मान है। साथ ही कहा कि “आज मैंने सच्चे बादशाह से प्रार्थना की है कि उत्तराखण्ड की पावन धरती जिसमें चारधाम, हेमकुण्ड साहिब, रीठा साहिब व नानकमत्ता साहिब है मुझे उनका आर्शीवाद प्राप्त हो जिससे मैं अपना एक-एक क्षण उत्तराखण्ड की सेवा में लगाऊं।”

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page