Connect with us

दस नवम्बर से पिथौरागढ़ में शरदोत्सव की धूम

उत्तराखण्ड

दस नवम्बर से पिथौरागढ़ में शरदोत्सव की धूम

पिथौरागढ़– पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में 10 नवंबर से शरदोत्सव होगा। पालिका की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया।

शनिवार को पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में  सर्व सम्मति से आगामी 10 नवंबर से पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में सात दिवसीय शरदोत्सव का आयोजन करने का प्रस्ताव पास किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने कहा कि शरदोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

यह भी पढ़ें -  माणा हिमस्खलन हादसा, 50 श्रमिकों का रेस्क्यू, मुख्यमंत्री ने किया घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण

बोर्ड बैठक में कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एनबी पांडेय ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। नगर पालि‌का में कार्यरत 200 से अधिक संविदा कर्मियों का वेतन दो हजार रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नगर की पथ प्रकाश और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में सभासद बसंत कुमार, नीरज कुमार, कोमल वाल्मीकि,विजेंद्र सिंह महर, सरस्वती मखौलिया,कमल कुमार पांडे, दीपा राणा, रवींद्र बिष्ट, राधा सूंठा,अनिल माहरा, अनिल जोशी, महेश चंद्र पांडेय, भावना नगरकोटी, पवन माहरा, दिनेश कापड़ी, ललित मोहन पुनेड़ा, हेमा शाही, किशन खड़ायत, रवींद्र जंग, जितेंद्र नगरकोटी, रवींद्र बसेड़ा आदि मौजूद थे।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page