Connect with us

3150 फीट की ऊँचाई पर फॅसे लोगों का किया रैस्क्यू

उत्तराखण्ड

3150 फीट की ऊँचाई पर फॅसे लोगों का किया रैस्क्यू

पिथौरागढ़ 3150 फीट की ऊँचाई पर भारी बर्फबारी में फंसे स्थानीय लोगों को एस0डी0आर0एफ0 व थाना बलुवाकोट पुलिस ने रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा दैनिक कर्तव्यों के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है।

प्रभारी एस0डी0आर0 एफ0 अस्कोट, उ0नि0 मनोहर कन्याल को एस0डी0एम0 धारचूला द्वारा सूचना दी गई कि ग्रामसभा खुमती के नालालेख मंदिर में कुल 08 व्यक्ति, जिनमें से 01 महिला 03 युवती व 04 युवक हैं, भारी बर्फबारी होने से सारे मार्ग बंद हो जाने के कारण फंस गये हैं । सूचना पर क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा के नेतृत्व में, प्रभारी एस0डी0आर0एफ0 मय टीम व रैस्क्यू उपकरणों के तथा थानाध्यक्ष बलुवाकोट, अशोक धनकड़ मय पुलिस टीम के तुरंत ग्रामसभा खुमती को रवाना हुए तथा टीम द्वारा 5 फीट बर्फ में लगभग 14 किमी0 पैदल जाकर कड़ी मशक्कत के बाद बर्फबारी में फंसे हुए सभी व्यक्तियों को सुरक्षित निकालकर उनके गन्तव्य स्थान तक पहुँचाया गया। रैस्क्यू किये गये सभी व्यक्तियों ने पुलिस व एस0डी0 आर0एफ0 के इस कार्य की सराहना की गई तथा उनका आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें -  आम जनता के लिए जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया अत्यन्त सरल बनाने के निर्देश जारी

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page