Connect with us

आफत की बारिश,भारी तबाही,महिला की मौत

उत्तराखण्ड

आफत की बारिश,भारी तबाही,महिला की मौत

पिथौरागढ–  पिथौरागढ तहसील के गणकोट में दो दिन की लगातार भारी बारिश ने तबाही मचाई है, जिसके कारण एक महिला भवन सहित घर मलबे में दब गई है।

जिला प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है, और प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया है, और स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव -पंचायतों के लिए आरक्षण तय

थलकेदार क्षेत्र में कल रात से हुई बारिश के कारण, तोली,सिरपोली,कांटे,घिंघरानी,पांगर,डाल,बजोड,इग्यारदेवी,फगाली, बेतखोली गांवों में भारी नुकसान की खबर है। यहां गाड़ में भारी जल आने से फसलों के साथ खेत भी बह गए है। लोगों के घरों में जल भराव के साथ ही मकानों को भी नुकसान हुआ है। वही इन गांवों को जोड़ने वाली सड़क भी बंद है।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई ! 2 IAS और 1 PCS अफसर समेत कुल 12 लोग सस्पेंड

भारी बारिश के कारण क्षेत्र में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

Oplus_131072
Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page