Connect with us

आफत की बारिश,भारी तबाही,महिला की मौत

उत्तराखण्ड

आफत की बारिश,भारी तबाही,महिला की मौत

पिथौरागढ–  पिथौरागढ तहसील के गणकोट में दो दिन की लगातार भारी बारिश ने तबाही मचाई है, जिसके कारण एक महिला भवन सहित घर मलबे में दब गई है।

जिला प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है, और प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया है, और स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें -  भारत भूमि से शुरू हुए पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन

थलकेदार क्षेत्र में कल रात से हुई बारिश के कारण, तोली,सिरपोली,कांटे,घिंघरानी,पांगर,डाल,बजोड,इग्यारदेवी,फगाली, बेतखोली गांवों में भारी नुकसान की खबर है। यहां गाड़ में भारी जल आने से फसलों के साथ खेत भी बह गए है। लोगों के घरों में जल भराव के साथ ही मकानों को भी नुकसान हुआ है। वही इन गांवों को जोड़ने वाली सड़क भी बंद है।

यह भी पढ़ें -  राजनाथ सिंह गुंजी में मनाएंगे जवानों के साथ दिवाली

भारी बारिश के कारण क्षेत्र में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

Oplus_131072
Continue Reading

More in उत्तराखण्ड