Connect with us

गूंजी में दी दिवसीय शिवोत्सव की तैयारी जोरों पर

उत्तराखण्ड

गूंजी में दी दिवसीय शिवोत्सव की तैयारी जोरों पर


पिथौरागढ– 20 एवं 21 अक्टूबर 2021 को तहसील धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र,भगवान शिव की धरती मानसरोवर एवं आदि कैलाश यात्रा मार्ग के स्थान गुजी में दो दिवशीय शिवोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
शिवोत्सव के सफल आयोजन हेतु शनिवार को जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान द्वारा पर्यटन आवास ग्रह धारचूला में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर शिवोत्सव 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर चर्चा करते हुए इसके सफलता हेतु सुझाव लिए गए।बैठक में जिलाधिकारी डा० चौहान ने कहा कि शिवोत्सव को कराए जाने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही उसे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर

  

आगे बढ़ाने का कार्य के अतिरिक्त इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को आगे बढ़ाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिवोत्सव के आयोजन से इस क्षेत्र के पर्यटन को विशेष रूप से धार्मिक पर्यटन को एक अलग पहचान मिलेगी तथा इसके बाद राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोग इस और अधिक बेहतर तरीके से पहचानेंगे तथा इस खूबसूरत क्षेत्र से प्रभावित होंगे, और यहाँ तक आसानी से पंहुचेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह शिवोत्सव राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति उत्पन्न करेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिवोत्सव के सफल आयोजन में स्थानीय जनता की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने इस हेतु स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि शिवोत्सव को भव्य रूप से सम्पन्न तभी कराया जा सकता है जब तक स्थानीय लोगों की अहम भूमिका एवं सहयोग नहीं होगा।

यह भी पढ़ें -  भगवान भोले के घर पहुंच कर जब भावुक हुये भगत दा


जिलाधिकारी ने कहा कि शिवोत्सव में स्थानीय संस्कृति से सम्बंधित कार्यक्रमों के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर (नेपाल के रं छांगरू तथा तिंकर) के कलाकारों की भी
प्रस्तुति रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शिवोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के
साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएँ घुड़ सवारी, वालीवाल,पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, मोटर बाइकिंग आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में क्षेत्र प्रमुख धन सिंह धामी, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक नबियाल,ग्राम प्रधान गुंजी सुरेश गुंज्याल, सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल, गुमान बिष्ट,हरीश गुंज्याल, रुकुम बिष्ट के द्वारा शिवोत्सव को सफल बनाने हेतु विभिन्न सुझाव दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही एक-दो दिन में उपजिलाधिकारी धारचूला द्वारा सभी नोडल अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पुनः बैठक कर कार्यक्रम के संबंध में रूपरेखा तैयार करेंगे।बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, क्षेत्र प्रमुख धन सिंह धामी, उप जिलाधिकारी धारचूला एके शुक्ला, सी.ओ. विनोद कुमार थापा, प्रधान गुजी सुरेश गुंज्याल, सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका अशोक नबियाल, सभासद प्रेमा कुटियाल, हरीश गुंज्याल, रुकुम सिंह विष्ट, अनवाल समुदाय के अध्यक्ष गुमान बिष्ट, गोरखा समुदाय के अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, हरीश धामी समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

  

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page