Connect with us

पुलिस ने 648 नग अवैध लकड़ी बरामद कर, वन विभाग को किया सुपुर्द

उत्तराखण्ड

पुलिस ने 648 नग अवैध लकड़ी बरामद कर, वन विभाग को किया सुपुर्द

पिथौरागढ़– हरी साल व तुन की लकड़ी का अवैध कटान हो रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम दौलानी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट द्वारा वन विभाग को सूचना दी गयी तथा वन विभाग के वन दरोगा के साथ थाना अस्कोट से करीब 43 किमी0 दूर वाहन से व 01 किमी0 पैदल चलकर ग्राम दौलानी में दबिश दी गयी तो गाँव में 06 भिन्न भिन्न स्थानों से कुल- 648 नग लकड़ी के बरामद हुए।

बरामद लकड़ी में बल्ली साल कच्ची लकड़ी- 150 नग, सानन बल्ली- 42 नग, बल्ली तुन- 127 नग, तख्ते तुन- 162 नग व तुन की कच्ची लकडी के गेल / स्लिपर 07 नग एवं पुरानी लकडी तख्ते तुन- 100 नग व पुरानी लकडी बल्लियॉ साल- 60 नग, बरामद हुए । प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट मोहन चन्द्र पांडेय का कहना है कि सम्पूर्ण लकड़ी मौके पर वन विभाग के सुपुर्द की गयी एवं यह माल तीन अलग अलग लोगों का होना पाया गया । मौके पर चिरान / कटान कर रहे मजदूर भाग गये, वन विभाग द्वारा सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक में किया गया दीपोत्सव

बरामदा माल निम्न तीन लोगों का होना पाया गया ।कुशल सिंह खड़ायत पुत्र श्री हिम्मत सिंह, निवासी- मल्ली चमडुंगरी, हाल – परचून की दुकान ढटकोला मातोली (481 नग हरी लकड़ी) पुष्कर सिंह पुत्र श्री दिवान सिंह, निवासी- ग्राम दौलानी तहसील कनालीछीना थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ (160 नग पुरानी लकड़ी)जीत सिंह सामन्त पुत्र धन सिंह सामन्त, निवासी- ग्राम दौलानी तहसील कनालीछीना थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़, (07 नग हरी लकड़ी)

यह भी पढ़ें -  राजनाथ सिंह गुंजी में मनाएंगे जवानों के साथ दिवाली

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page