Uncategorized
पुलिस भर्ती के लिए युवाओं को तैयार कर रहे हैं पूर्व IPS.
पिथौरागढ़– उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग गणेश सिंह मर्तोलिया ( सेवानिवृत्त IPS) का कहना है कि पिछले दिनों जनपद बागेश्वर के सीमान्त क्षेत्र कपकोट के बालक, बालिकाओं हेतु पुलिस, वन दरोगा, बन्दी रक्षक हेतु निःशुल्क भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम जनजाति आयोग द्वारा जो गत दिनों में कराई गई थी, जिसमें क्षेत्र के बालक, बालिकाओं द्वारा अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए भर्ती कैम्प का सफलता पूर्वक लाभ प्राप्त किया गया।
मर्तोलिया का ये भी कहना है कि जनपद बागेश्वर में भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के उपरांत जनपद पिथौरागढ़ में भी आगामी दिनांक 20 सितंबर 2021 से लगभग 14 दिन के लिए स्थान तहसील बेरीनाग के चौकोड़ी में भी नि:शुल्क पुलिस भर्ती प्रशिक्षण प्रस्तावित किया जा रहा है।
मर्तोलिया ने जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, धारचूला के सीमान्त क्षेत्र, तल्ला जोहार, बरम, थल, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट अन्य क्षेत्र के इच्छुक पुरूष अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह भर्ती प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु अपना रजिस्टेशन मोबाइल नम्बर 9917738333 पर WhatsApp पर आवेदन कर सकते हैं । इस हेतु प्रतिभागी की शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण व
आयु सीमा सामान्य वर्ग 18 से 22 वर्ष अन्य हेतु नियमानुसार
शारीरिक मापदंड , सामान्य वर्ग हेतु 165 सेमी0 एवं अन्य हेतु नियमानुसार रहेगी। उन्होंने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी को कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के साथ ही इस दौरान कोविड गाइड लाइन का अनुपालन आवश्यकीय रहेगा।