Connect with us

पिथौरागढ़ छलिया दल की मैक्स गाड़ी चमाली “अंडाली” के पास खाई में गिरी,4 की मौत,4 गम्भीर घायल।

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ छलिया दल की मैक्स गाड़ी चमाली “अंडाली” के पास खाई में गिरी,4 की मौत,4 गम्भीर घायल।

पिथौरागढ़– जिले की पिथौरागढ़ तहसील क्षेत्र के चमाली इलाके में छलिया नृतकों का वाहन गहरी खाई में जा गिरा। रात्रि लगभग तीन बजे हुई इस घटना 5:30 बजे मुख्यालय पहुंची। दुर्घटना में वाहन में सवार चार छलिया नृतकों की मौके पर ही मौत हो गई। चमाली निवासी 49 वर्षीय जगदीश, 19 वर्षीय हिमांशु, 18 वर्षीय प्रियांशु और 42 वर्षीय राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है। अस्पताल में तैनात एमरजैंसी डॉक्टर डॉक्टर आशु अवस्थी ने बताया।

गांव के इंद्र प्रसाद कोहली ने बताया कि दुर्घटना में 48 वर्षीय कैलाश राम, 37 वर्षीय अंगद राम, 43 वर्षीय पवन राम और 38 वर्षीय चालक अजय राम की मौत हो चुकी है। उप जिला अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार छलिया नृतकों का एक दल बीती रात्रि अपने घर चमाली की ओर लौट रहा था रात्रि करीब तीन बजे चमाली के पास अंडाली उनका वाहन असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को विकास का आधार बनाएगी उत्तराखंड सरकार – मुख्यमंत्री धामी

सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग, 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शव खाई से बाहर निकाले जाने की कार्रवाई चल रही है। इस घटना की सूचना से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड