Connect with us

पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा अब सप्ताह में छह दिन संचालित होगी

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा अब सप्ताह में छह दिन संचालित होगी

पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। अभी तक यह हेली सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित हो रही थी। अब सप्ताह में छह दिन संचालन होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में और अधिक सहूलियत मिलेगी।

प्रदेश में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। इस समय प्रदेश से सभी प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जा चुका है। हाल ही में प्रदेश सरकार अयोध्या, लखनऊ और अमृतसर के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू कर चुकी है।अब हवाई सेवा का संचालन करने वाली कंपनी ने अवगत कराया है कि हवाई सेवा के संचालन में आ रही तकनीकी समस्या दूर हो गई है और इसका अब सप्ताह में छह दिन संचालन किया जा सकेगा। प्रदेश में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले शुरू की जा रही यह सेवा निश्चित रूप से स्थानीय निवासियों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी लाभकारी साबित होगी। अभी यह तय नहीं हुआ है कि किस एक दिन यह सेवा संचालित नहीं होगी। जल्द ही इसकी समय सारिणी जारी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से की भेंट,प्रदेश की सड़कों को लेकर की वार्ता

पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा से स्थानीय निवासियों को आवागमन में और अधिक सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही सीमांत क्षेत्र के पर्यटन को भी विस्तार मिलेगा व स्थानीय निवासियों की आजीविका में भी वृद्धि होगी। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page