Connect with us

त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी,3 दिसम्बर को होगा मतदान,5 को आएंगे नतीजे

उत्तराखण्ड

त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी,3 दिसम्बर को होगा मतदान,5 को आएंगे नतीजे


पिथौरागढ़ – राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी(पं०) रीना जोशी ने बताया कि जनपद में सदस्य व प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारणी का निर्धारण किया गया है। निर्धारित समय सारणी के अनुसार उप निर्वाचन के अंतर्गत 21 एवं 22 नवंबर को पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने, 23 नवंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 24 नवंबर को पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक नाम वापसी, 25 नवंबर को पूर्वान्ह 10 से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक आवंटन, 3 दिसंबर को पूर्वाह्रन 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान एवं 5 दिसंबर को पूर्वाहन 8 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना कार्य संपादित किए जाएंगे।


जिलाधिकारी ने जनपद की उन ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतो जिनमें उप निर्वाचन कराए जा रहे हैं उनके प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता मतगणना की समाप्ति तक प्रभावी कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के नए डीजीपी बने दीपम सेठ

वही संबंधित क्षेत्रों हेतु निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी की भी नियुक्ति कर दी है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page