Connect with us

स्पोर्ट्स स्टेडियम में अनुसूचित जनजाति जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

उत्तराखण्ड

स्पोर्ट्स स्टेडियम में अनुसूचित जनजाति जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

पिथौरागढ़– स्पोर्ट्स स्टेडियम में अनुसूचित जनजाति की जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता कै.देवी चंद व हिमालया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हीरा सिंह खाती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डीएसओ संजीव कुमार पौरी ने बताया कि 46-48 किग्रा भारवर्ग में सौरभ सिंह ने लवराज सिंह को, 46-48 किग्रा भारवर्ग में चन्द्र मोहन सिंह ने पियूष मर्तोलिया को, 51-54 किग्रा भारवर्ग में सागर सिंह ने धीरज सिंह को, 51-54 किग्रा भारवर्ग में तुषार सिंह ने संजय सिंह को, 54-57 किग्रा भार वर्ग में रोहित सिंह ने नितीश पांगती को हराया। 57-60 किग्रा भारवर्ग में अंकित सिंह ने नवनीत सिंह को, 63-67 किग्रा भार वर्ग में मनीष कोटियाल ने ईश्वर सिंह को, 63-67 किग्रा भारवर्ग में लवराज सिंह ने विनोद सिंह को, 67-71 किग्रा भारवर्ग में नितीश जंगपांगी ने भावेश सिंह को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। सब जूनियर बालक वर्ग के 60-63 किग्रा भार वर्ग में मुकुल सिंह ने रजत पल्याल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर बालक वर्ग के 46-48 किग्रा भारवर्ग में चन्दन सिंह ने गिरीश नब्याल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में कनिष्ठा ने शोभा पापड़ा को, दीक्षा ने कलावती को, प्रियंका लताल ने नताशा को, निशा ने प्राची को तथा दीपा ने लवली पापड़ा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page