Connect with us

71 दिनों से रोड़ नही तो वोट नही की मांग को लेकर बेलतड़ी के ग्रामीणों का धरना, विधायक चंद्रा पंत ने खत्म कराया धरना, सड़क का शासनादेश जारी

उत्तराखण्ड

71 दिनों से रोड़ नही तो वोट नही की मांग को लेकर बेलतड़ी के ग्रामीणों का धरना, विधायक चंद्रा पंत ने खत्म कराया धरना, सड़क का शासनादेश जारी

पिथौरगढ़– अशोकनगर-भाटीगॉंव-बेलतड़ी मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहें ग्रामीणों के पास आज क्षेत्रीय विधायक चन्द्रा पन्त जी ने पहुंच कर धरना समाप्त करवाया। विधायक महोदया चन्द्रा पन्त जी का कहना है कि उक्त मार्ग निर्माण को लेकर वह लगातार प्रयासरत रही है। उनका कहना है कि ग्रामीणों ने जब धरना आरम्भ किया था इससे पूर्व ही उक्त मार्ग निर्माण के लिए वह प्रस्ताव पर काम कर रही थी, बावजूद इसके कुछ तकनीकी कारणों के चलते उक्त मार्ग निर्माण के प्रस्ताव पर समय से काम नहीं हो पाया। इस बावत उन्होंने देहरादून विभागीय सचिव से मार्ग निर्माण के प्रस्ताव की समीक्षा करवायी और प्रस्ताव के तकनीकी खामियों को दूर करवाया। जिसके बाद सड़क निर्माण का प्रस्ताव पर काम हो पाया है। उन्होंने बताया कि उक्त मोटर मार्ग 3 किलोमीटर लम्बाई का है इस हेतु पहली किस्त लगभग 13 लाख रूपये भी स्वीकृत कर दिये गए है श्रीमती पन्त ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए जा रहें है कि मार्ग निर्माण का कार्य शीघ्र से शीघ्र आरम्भ किया जायें। उन्होंने मार्ग की स्वीकृति के लिए प्रदेश के माननीय युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त किया है।


विधायक ने उक्त मार्ग निर्माण पर हंगामा करने वाले विपक्षिय नेताओं को घेरते हुए कहा कि जो अब आम जनता के साथ धरना प्रदर्शन में पहुंच कर केवल हंगामा या नारेबाजी कर रहे थे, जब उनके पास सत्ता थी तो उन्होंने इस मार्ग निर्माण के लिए क्या किया वह एक प्रश्न है साथ ही काम न कर पाने की सूरत में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर लोगों को गुमराह कर रहे थे। श्री पन्त ने कहा कि ऐसे नेता केवल जनता के साथ होने का दिखावा करते है उनका काम केवल ठेकेदारी करना है न की जनता की समस्याओं को हल करना। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें जनता की समस्याओं के बारे में चिन्ता है वह समस्याओं पर केवल दिखावा नहीं करती है बल्कि उन समस्याओं का हल कैसे निकाला जाये इसके लिए प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के सभी संपर्क मार्गों का निर्माण हो सकें इसके लिए वह तकनीकी तौर पर प्रस्तावों पर काम कर रही है। क्षेत्र को पर्यटन, रोजगार, शिक्षा, खेल के रूप में विकसित करने के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति, उचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि अशोक भट्ट, बीडीसी सदस्य कुंदन बोहरा प्रधान बेलई , नारायण सिंह ऐर , गिरीश जोशी , खड़क चंद , भुवन जोशी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृपाल वल्दिया , जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता , बीडीसी सदस्य ललित जोशी के साथ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी मौजूद रहें।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page