Connect with us

देहरादून में 9-10 दिसम्बर को विधानसभा सत्र ?

उत्तराखण्ड

देहरादून में 9-10 दिसम्बर को विधानसभा सत्र ?

देहरादून– सूबे में नए साल के शुरू में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार विधानसभा सत्र आहूत करने का फैसला ले चुकी है। हालांकि, चुनाव से पहले होने वाला यह विधानसभा सत्र चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यही वजह है कि राज्य सरकार गैरसैंण में इस शीतकाल सत्र को आहूत करने के पक्ष में नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच विधानसभा अधयक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने देहरादून में सत्र करने की बात कही है। इसके साथ ही 9 और 10 दिसंबर को सत्र कराने पर विचार किया जा रहा है।

उत्तराखंड सरकार ने गैरसैण में दो दिवसीय सत्र कराने की बात तो कही है लेकिन तिथि निर्धारण करने में कहीं ना कहीं अभी भी असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है। सत्र के लिए 29 और 30 नवंबर की तिथि को मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई थी। लेकिन बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक में सत्र की तिथि के प्रस्ताव को कैबिनेट ने वापस ले लिया। अभी कुछ ही दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ने पहले निर्धारित 29 और 30 नवंबर की तिथि में परिवर्तन कर 7 और 8 दिसंबर को कर दिया था। इसके बाद एक बार फिर सत्र को तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page