Connect with us

गैस एजेन्सी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, एक युवक गिरफ्तार

उत्तराखण्ड

गैस एजेन्सी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, एक युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़गैस एजेन्सी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में थाना जाजरदेवल पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ का कहना है कि तनुजा खड़ायत द्वारा थाना जाजरदेवल में दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त धर्मेश जोशी पुत्र भवानी दत्त जोशी, निवासी- ग्राम भदेलवाड़ा पोस्ट ऐंचोली जिला पिथौरागढ़ व उसके सहायक दीवान सिंह कठायत पुत्र लक्ष्मण सिंह कठायत निवासी- ग्राम न्यू सेरा पोस्ट सिल्थाम जिला पिथौरागढ़ के विरुद्ध गैस एजेंसी फर्म के नाम पर 05 लाख रुपये हड़प लेने तथा पैंसा वापस मांगने पर उन्हें गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में धारा- 420/504/506 भा0द0वि0के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष जाजरदेवल, कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी करते हुए अभियुक्त धर्मेश जोशी को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर, लॉकअप पिथौरागढ़ में दाखिल किया गया । मुकदमे में नामजद अन्य अभियुक्त, दीवान सिंह कठायत की तलाश जारी है ।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page