Connect with us

55 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में

उत्तराखण्ड

55 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में

पिथौरागढ़निवेश के नाम पर लोगों से 55 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 50 हजार के इनामी,वांटेड अभियुक्त ललित पुनेठा को पिथौरागढ़ पुलिस ने मुम्बई से किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह ने बताया कि वांछित, मफरुर तथा इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है। अभियुक्त ललित पुनेठा पुत्र चन्द्र प्रकाश पुनेठा, निवासी- सिलपाटा पिथौरागढ़ व अन्य के विरुद्ध शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से लगभग 55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने तथा पैंसा वापस मांगने पर उन्हें सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ एवं थाना जाजरेदवेल में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था तथा काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था। एस0ओ0जी0 व कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम ने सर्विलांस सैल की मदद से अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई, जिसके फलस्वरुप पुलिस टीम ने B10/7/4:4 Sec No-03 CBD बेलापुर नवी मुम्बई से गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय जूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेलापुर नवी मुम्बई से अभियुक्त का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर जनपद पिथौरागढ़ लाया गया। अभियुक्त के कब्जे से 03 मोबाइल फोन, 01 पासपोर्ट, 03 एटीएम कार्ड, 01 मेट्रो कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 लैपटॉप, आधार कार्ड एवं अन्य सामग्री बरामद हुई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

गौरतलब है कि नामजद दूसरा मुख्य आरोपी जगदीश पुनेठा पुत्र चन्द्र प्रकाश पुनेठा, निवासी सिलपाटा पिथौरागढ़, जो अभियुक्त ललित पुनेठा उपरोक्त का भाई है, काफी लम्बे समय से फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने पचास हजार का ईनाम रखा गया है।

अभियुक्त ललित पुनेठा का आपराधिक इतिहास:-

कोतवाली पिथौरागढ़ में दर्ज अभियोग:-

  1. मु0अ0सं0- 109/2021, धारा- 420/506 भादवि, दिनांक- 08/06/2021
  2. मु0अ0सं0- 239/2021, धारा- 420/504 भादवि, दिनांक- 01/12/2021
  3. मु0अ0सं0- 242/2021, धारा- 420/504/509 भादवि, दिनांक- 01/12/2021
  4. मु0अ0सं0- 245/2021, धारा- 420/506 भादवि, बढ़ोतरी धारा- 120 बी0 भादवि, दिनांक- 03/12/2021
यह भी पढ़ें -  दुःखद, मौत से पहले की अंतिम फोटो,सड़क किनारे फोटो खींचते वक्त खाई में गिरने से महिला फार्मासिस्ट की मौत

थाना जाजरदेवल में दर्ज अभियोग:-

  1. मु0अ0सं0- 41/2021, धारा- 406/420/504/506 भादवि, दिनांक- 15/09/2021

ईनामी अपराधी घोषित:- दिनांक- 03.09.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्त ललित पुनेठा पर 50,000/- रु0 का ईनाम घोषित किया गया।

  *पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा उक्त अभियोगों में अब तक कुल- 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, तथा अभियोग में नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।*

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page