Connect with us

एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी में 25 हजार ईनाम के 2 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तराखण्ड

एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी में 25 हजार ईनाम के 2 अभियुक्त गिरफ्तार

पिथौरागढ़– एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में पिथौरागढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। होशियार सिंह निवासी कुमौड़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि प्रकाश उपाध्याय द रॉयल पैंथर कम्पनी में पैसे लगाकर अधिक लाभ देने की बात बोलकर उनसे लगभग 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420/506/ 120B के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्त प्रकाश उपाध्याय को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मुकदमे में दो और अभियुक्त क्रमश भूपेश पुनेठा पुत्र धीरेन्द्र पुनेठा निवासी सिलपाटा, दिगम्बर पुनेठा पुत्र केवलानन्द पुनेठा निवासी प्रकाश में आए।
कोतवाली पिथौरागढ़ व एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा साइबर/ सर्विलांस सैल की मदद से अभियुक्तों की लोकेशन पता करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए गए। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा, हापुड़, हरिद्वार आदि कई जगहों पर ठिकाने बदल रहे थे। दिनांक 04-11-2022 को साइबर/ सर्विलांस की मदद से दोनो अभियुक्तों भूपेश पुनेठा व दिगम्बर पुनेठा को लाशघर रोड पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध अलग-अलग मामलों में लगभग 1 करोड़ रूपयों से अधिक की धोखाधड़ी के मुकदमे पंजीकृत हैं तथा दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था ।

          

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page