उत्तराखण्ड
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु भाजपा पिथौरागढ़ की कार्यशाला संपन्न
पिथौरागढ़– भारतीय जनता पार्टी पिथौरागढ़ द्वारा “सेवा पखवाड़ा” (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु आज जिला भाजपा कार्यालय पिथौरागढ़ में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने समाजहित और जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए सेवा पखवाड़ा के प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
कार्यशाला की अध्यक्षता श्रीमती मीना बिष्ट (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष-भाजपा, पिथौरागढ़) ने की।
मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, मेयर नगर निगम कल्पना देवलाल, कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र साह, तथा निवर्तमान कॉपरेटिव अध्यक्ष मनोज सामन्त उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दीपक कार्की ने किया।
इसके अतिरिक्त वीरेंद्र बोहरा, ललित पंत, राकेश देवलाल, दीपक लोहिया, बबीता पांगरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
