Connect with us

महिला अस्पताल पिथौरागढ़ में अनुबंध पर रेडियोलाजिस्ट की होगी तैनाती

उत्तराखण्ड

महिला अस्पताल पिथौरागढ़ में अनुबंध पर रेडियोलाजिस्ट की होगी तैनाती

पिथौरागढ़– जिला चिकित्सालय प्रबंधन समिति ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तमाम निर्णय लिए हैं। जिला मुख्यालय स्थित महिला चिकित्सालय के पुराने भवन को तोड़कर अब नया भवन बनाया जाएगा। महिलाओं की परेशानी को देखते हुए चिकित्सालय में अनुबंध पर रेडियोलाजिस्ट की तैनाती की जाएगी।

जिलाधिकारी आशीष चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में तमाम मसलों पर चर्चा हुई। सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्णय लेते हुए तय किया गया कि अस्पताल में 24 घंटे सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी अलग-अलग पालियों में लगाई जाएगी। बायोमेट्रिक मशीन के जरिये उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा में बदला पैटर्न

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि महिला और जिला चिकित्सालय के सुदुढ़ीकरण के लिए 80 लाख की धनराशि जिला योजना मद से स्वीकृत कराए गए हैं। महिला चिकित्सालय में बैंक रोड की ओर से नया भवन बनाने के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश उन्होंने दिए। बैठक में महिला चिकित्सालय में रेडियोलाजिस्ट की तैनाती करने और उनका वेतन खनिज न्यास निधि से दिए जाने फैसला लिया गया। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी मरीजों को देने के लिए एक एलईडी स्क्रीन लगाने, जांच के लिए टोकन व्यवस्था और शौचालयों में गीजर लगाने का निर्णय भी बैठक में हुआ। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.केसी भट्ट, सीएमओ डा. एचएस ह्यांकी, सीटीओ वीरेंद्र रावत, समिति के सदस्य पवन जोशी, महेश मखौलिया, ललित उपाध्याय मौजूद रहे। 

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page