Connect with us

सरलीकरण, संतुष्टि एवं समाधान के साथ अंतिम छोड़ पर खड़े व्यक्ति तक पहुचेंगी योजनाएं- विनोद गोस्वामी, डीएम पिथौरागढ़

उत्तराखण्ड

सरलीकरण, संतुष्टि एवं समाधान के साथ अंतिम छोड़ पर खड़े व्यक्ति तक पहुचेंगी योजनाएं- विनोद गोस्वामी, डीएम पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ / जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत शनिवार को जनपद के प्रेस प्रतिनिधियों से मिले, समस्त प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट करते हुए जनपद के जिला अधिकारी बनने पर बधाई दी।

जिलाधिकारी ने सभी का परिचय लेते हुए कहा कि
जिले के चहुमुखी विकास के लिए सबके साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जन-समस्याओं का सरलीकरण, संतुष्टि एवं समाधान के तर्ज पर त्वरित गति से किया जाएगा साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने की प्राथमिकता होगी साथ ही जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था मजबूत करने एवं क्षेत्र में अपार पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन के क्षेत्र में अभिनव प्रयास किए जाएंगे। जिससे जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ में जो शांत वादियां, धार्मिक सांस्कृतिक , पर्यटन से परिपूर्ण क्षेत्र है इसे आगे बढ़ाने के लिए पत्रकारों एवं आम जनमानस का सहयोग अति आवश्यक है ताकि क्षेत्र के स्थानीय लोगों की आर्थिकी मैं और अधिक सुधार किया जा सके ताकि क्षेत्र का पलायन को शत-प्रतिशत रोका जा सके ।

यह भी पढ़ें -  पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान बर्फरहित दिखा कैलाश पर्वत का दक्षिणी हिस्सा

जिला अधिकारी ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट पर विशेष फोकस किया जाएगा इसके अलावा आदि कैलाश के अलाव जनपद के सभी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों से पिथौरागढ़ जनपद को सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा जनपद के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव की अधिसूचना आज, दोपहर 12:30 बजे होगा बड़ा ऐलान

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page