Connect with us

कहाँ सीमा पार से पहुँची अवैध विदेशी सिगरेट।

उत्तराखण्ड

कहाँ सीमा पार से पहुँची अवैध विदेशी सिगरेट।

पिथौरागढ़– पुलिस व एस.एस.बी. की संयुक्त टीम द्वारा चौकी पीपली नेपाल बार्डर क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त कॉम्बिंग के दौरान बगड़ीहाट से ड्यौडा पिथौरागढ़ को जा रहे वाहन सं0- UK05-CA-0523 पिकप, को रोककर चैक किया गया तो वाहन उपरोक्त में चालक मदन सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम बगडीगाँव पो0 पीपली थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ द्वारा अवैध नेपाली खुकरी परिवहन कर ले जाई जा रही थी, जिसके कब्जे से तीन पेटी नेपाली खुकरी (1500 नग) अवैध सिगरेट बरामद हुई । वाहन चालक को मय वाहन व बरामद अवैध सिगरेट तीन पेटी सहित झूलाघाट ले जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया, जिसमें कस्टम विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page