उत्तराखण्ड
जब धान के खेत मे गये DM साहब
पिथौरागढ़– जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पिथौरागढ़ नगर मुख्यालय के ग्राम कुमौड़ में धान की फसल पर की जा रही क्रॉप कटिंग का निरीक्षण करने पहुँचे।
राजस्व विभाग द्वारा ग्राम कुमौड़ के कृषक शमशेर सिंह के गेहूं के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। जिलाधिकारी ने किसानों से बोए गए धान के बीज के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।
क्राप कटिंग प्रयोग के समय नायब तहसीलदार पंकज चन्दोला, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेश खाती, दीपक पन्त, राजस्व उप निरीक्षक यशवन्त थापा आदि उपस्थित थे।