Connect with us

चार जनवरी से बदलेगा मौसम, हल्की बारिश व बर्फवारी

उत्तराखण्ड

चार जनवरी से बदलेगा मौसम, हल्की बारिश व बर्फवारी

उत्तराखंड में चार जनवरी से एक बार फिर मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के बाद पांच जनवरी को भी कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। छह और सात को बारिश-बर्फबारी की स्थिति में और इजाफा हो सकता है।2500 मीटर से निचले इलाकों में भी बर्फ गिर सकती है।

मौसम विभाग ने दो और तीन जनवरी को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, पहाड़ी जिलों में पाला और मैदानी जिलों में पाले के साथ कोहरा भी असरकारी रहेगा। दून में पांच, छह और सात जनवरी को बारिश होगी। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि तीन जनवरी के बाद नार्थ वेस्ट की ओर से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होता दिख रहा है। इससे पारा लुढ़केगा।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड