Connect with us

जल प्रलय , मुख्यमंत्री ने किया आपदा क्षेत्रों का दौरा।

उत्तराखण्ड

जल प्रलय , मुख्यमंत्री ने किया आपदा क्षेत्रों का दौरा।

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत व डीजीपी अशोक कुमार भी साथ थे. बाद में रुद्रप्रयाग में सीएम ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से जिले की स्थिति व यात्रा की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियो से धैर्य और बनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव मदद कि भरोसा दिलाया है. सीएम धामी ने कहा कि भारतीय वायु सेना अपने हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए भेज रही है. उन्होंने कहा कि जो पर्यटक रास्तों में फँसे हैं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आपदा की घड़ी में सभी संयम बरतेंगे तो अगले कुछ घंटों में परिस्थिति सामान्य हो जाएगी.

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड