उत्तराखण्ड
मतदाता सूची में नही है नाम दर्ज ? तो 15 सितम्बर तक बीएलओ आएंगे आपके घर।
पिथौरागढ़– भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिनांक 01 सितम्बर 2021 से 15 सितम्बर 2021 तक जनपद में बूथ लेवल आफिसरों (बी.एल.ओ.) द्वारा घर-घर जाकर जॉच निर्वाचक नामावली का सत्यापन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। घर-घर जाकर वह 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करेंगे। इसके साथ ही किसी मतदाता का नाम अपमार्जित/संशोधित किये जाने हेतु प्रारूप 6, 7, 8 एवं 8क भी प्राप्त करेंगे। जिसके अंतर्गत प्रारूप-6 (मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु) निर्धारित है।
प्रारूप-7 मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने हेतु,
प्रारूप-8 मतदाता सूची में नाम संशोधन किए जाने हेतु,
प्रारूप-8क स्थान परिवर्तन हेतु निर्धारित है।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वह अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत घर-घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।