Connect with us

उत्तराखंड में वाहन पंजीयन कोड अब ‘UK’ नहीं, ‘उ०ख०’ से होंगे शुरू..

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में वाहन पंजीयन कोड अब ‘UK’ नहीं, ‘उ०ख०’ से होंगे शुरू..

देहरादून– उत्तराखंड सरकार ने राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब प्रदेश में पंजीकृत होने वाले वाहनों पर अंग्रेजी कोड ‘UK’ के स्थान पर हिंदी में ‘उ०ख०’ अंकित किया जाएगा। भाषा विभाग की इस अभिनव पहल को सरकार के भाषा मंत्री की मंजूरी मिल चुकी है और अब परिवहन विभाग इस पर आगे की कार्रवाई करेगा। वर्तमान में उत्तराखंड के क्षेत्रीय एवं उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों द्वारा वाहन पंजीयन के लिए कोड केवल अंग्रेजी में ‘UK’ के रूप में दिए जा रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में हिंदी भाषा में भी पंजीयन कोड अंकित किए जाते हैं।

इसी परंपरा को उत्तराखंड में भी लागू किया जा रहा है।यह निर्णय उत्तराखंड राजभाषा अधिनियम, 2009 के तहत लिया गया है, जिसमें सरकारी कार्यों में हिंदी भाषा के प्रयोग को अनिवार्य किया गया है। अधिनियम के अनुरूप समय-समय पर जारी शासनादेशों में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि प्रशासनिक कार्यों में हिंदी को प्राथमिकता दी जाए। इस निर्णय को लेकर भाषा विभाग का कहना है कि इससे न केवल राजभाषा को बल मिलेगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान भी और सशक्त होगी। साथ ही वाहन पंजीयन की प्रक्रिया में भी स्थानीयता का भाव जुड़ सकेगा।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन सिंदूर...
Oplus_16908288

राज्य सरकार के इस फैसले के लागू होते ही जल्द ही उत्तराखंड के सड़कों पर ‘उ०ख०’ कोड वाले वाहन दौड़ते दिखाई देंगे, जो न केवल प्रशासनिक निर्णय का हिस्सा होंगे बल्कि राजभाषा सम्मान की एक प्रतीकात्मक झलक भी होंगे।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

ऑपरेशन सिंदूर…

Follow Facebook Page