उत्तराखण्ड
जौलजीवी से पीपली जा रही वैगनऑर दुर्घटनाग्रस्त, 04 घायल, 01 व्यक्ति की मौत, काली नदी में रेस्क्यू के दौरान शव बरामद
पिथौरागढ़– जौलजीवी से तीतरी को जा रही एक वैगनआर कार कल देर शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई । प्रभारी निरीक्षक अस्कोट, मोहन चन्द्र पाण्डे का कहना है की सूचना पर मय पुलिस फोर्स व रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल हंशेस्वर मंदिर तीतरी के पास पहुँचे । घटनास्थल पर चौकी पीपली के कर्मचारी, एसएसबी के जवान व स्थानीय लोग भी मौजूद थे । एक वाहन UK05B-9663 वैगनॉर जौलजीवी से पीपली को जा रहा था जो दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 75 मीटर नीचे काली नदी में गिर गया जिसमें कुल 05 व्यक्ति सवार थे । त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसबी व स्थानीय लोगों की मदद से 04 घायल व्यक्तियों कुंदन सिंह पुत्र श्री श्माम सिंह नि0 पीपली उम्र 45 वर्ष, बहादुर सिंह पुत्र श्री कल्याणसिंह नि0 पन्तसेरा उम्र 46 वर्ष, बसन्त कुमार पुत्र श्री दीवानी राम नि0 पीपली उम्र 37 वर्ष, विनय प्रसाद थपलियाल (फार्मेसिस्ट आयुर्वेदिक अस्पताल पीपली) को रैस्क्यू कर 108 की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया ।
वाहन में बैठे पांचों व्यक्तियों में से संजय ग्याला पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह नि0 रावतगांव पीपली उम्र 43 वर्ष, नदी के पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण बह गया था जिसकी तलाश की जा रही है । वाहन उपरोक्त काली नदी किनारे पर है लापता संजय ग्याला उपरोक्त की तलाश हेतु एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया है, तलाश की जा रही है ।
इस घटना में लापता व्यक्ति संजय ग्याला पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह निवासी रावलगांव पीपली का शव बाराकोट खड़ीनीति जिला बेतड़ी नेपाल झूलाघाट से 10 किमी0 पंचेश्वर की तरफ मिल गया है, जिसे शिनाख्त कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।