उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पुलिस रैंकर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 856 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन।
देहरादून– उत्तराखंड पुलिस रैंकर परीक्षा प्रमोशन का परिणाम अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है. पुलिस की अलग-अलग इकाईयों में तैनात 856 पुलिसकर्मी (महिला-पुरूष) को कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल के पद प्रमोशन मिल गया है।
रैंकर्स परीक्षा परिणाम में प्रमोशन पाने वाले पुलिस इकाई
- मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष) में प्रमोशन होने वाले चयनित अभ्यर्थियों की संख्या-230
- मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस (महिला) में प्रमोशन पाने वाले चयनित अभ्यर्थियों की संख्या-28
- मुख्य आरक्षी अधिसूचना (इंटेलिजेंट) में प्रमोशन पाने वाले चयनित अभ्यर्थियों की संख्या-135
- मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस में प्रमोशन पाने वाले चयनित अभ्यर्थियों की संख्या-215
- मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी में (पुरुष) चयनित अभ्यर्थियों की संख्या-236
- मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी( महिला) में चयनित अभ्यर्थियों की संख्या-12
- कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल बनने वाले आवेदकों की रैंकर्स परीक्षा 21 फरवरी 2021 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश भर में कराई गई थी. 30 मार्च 2021 को आयोग द्वारा परिणाम मेरिट के आधार पर घोषित किया गया, जिसमें 1350 पुलिस जवान हेड कॉन्स्टेबल प्रमोशन के लिए चयनित हुए. लेकिन इसके पश्चात लिखित परीक्षा के अलावा पुलिस विभाग की शारीरिक दक्षता परीक्षा और सेवा अभिलेख मूल्यांकन जैसे अंक मापदंड के आधार पर एकत्र कर पुलिस मुख्यालय द्वारा अधिनस्थ सेवा चयन आयोग को सौंपे गए. उसी के आधार पर कुल अंकों का मिलान कर गुरुवार को आयोग द्वारा 856 चयनित पुलिस कर्मियों को कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल प्रमोशन के लिए घोषित किया गया.