उत्तराखण्ड
अपडेट-धारचूला तबाही, खोजी कुत्ते लगे रेस्क्यू में, अभी तक 5 शव बरामद।
पिथौरागढ़ – तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही 7 व्यक्ति लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ (1खोजी कुत्ता सहित), एन डीआरएफ की टीम धारचूला से रवाना होकर घटना स्थल पर पंहुचकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य चलाया गया, जिसमें अपराह्न तक 5 लापता व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिसमें से कु.संजना, कु.रेनू, कु.शिवानी पुत्रियां श्री योगा सिंह तथा श्रीमती सुनीता देवी पत्नी दीपक सिंह, पार्वती देवी पत्नी लाल सिंह की शिनाख्त हो गई है। चिकित्सा टीम घटना क्षेत्र में पंहुच गई है।राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान एवं पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह द्वारा जिला आपदा परिचालन केन्द्र पिथौरागढ़ में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक ने तहसील धारचूला पहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लेने के साथ ही रेस्क्यू कार्य हेतु टीम को प्रभावित क्षेत्र हेतु रवाना करने के अतिरिक्त प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री भेजी गई।
प्रभावित क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण हैलीकॉप्टर से रैस्क्यू कार्य किया गया। हैलीकॉप्टर से 2 घायल व्यक्तियों, जयमती देवी पत्नी शोबन सिंह,नर सिंह पुत्र लाल सिंह ,को धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धारचूला लाया गया, तथा आवश्यकीय सामग्री सहित खाद्यान्न के कुल 39 पैकेट प्रभावित क्षेत्र में पंहुचाए गए। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 2 लापता व्यक्ति चन्दर सिंह पुत्र विशन सिंह तथा हजारी देवी पत्नी चन्दन सिंह की खोजबीन का कार्य जारी रहेगा।