Connect with us

गाँधी जयन्ती के अवसर पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा की बैठक का आयोजन।

उत्तराखण्ड

गाँधी जयन्ती के अवसर पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा की बैठक का आयोजन।

पिथौरागढ़ – गाँधी जयन्ती के अवसर पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी के रूप में पेयजल निगम, जलसंस्थान , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ग्राम सभा की आयोजित इस विशेष खुली बैठक में जल जीवन मिशन के निर्वाचित समिति के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत में बनाई जा रही कार्ययोजना में चयनित योजनाओं जिसमें पेयजल टैंक निर्माण, जलसंरक्षण संवर्धन तथा ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार को दिए जा रहे पेयजल कनेक्शन की जानकारी साझा की गई।बैठक में पेयजल की शुद्धता हेतु पेयजल विभाग द्वारा पेयजल टेस्ट किट उपलब्ध कराए गए। तथा इस कार्य हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में 05 महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर बृहद स्वच्छता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिससे गाँधी जी के ग्राम स्वराज के स्वप्न को साकार किया जा सके।


कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मड़मानले के राजकीय इण्टर कालेज में मा० पेयजल मंत्री श्री विशन सिंह चुफाल द्वारा तथा ग्राम पंचायत सल्मोड़ा में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा महोदय तथा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसके अतिरिक्त जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी खुली बैठकों का आयोजन कर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए GPDP का निर्माण किया गया।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड