Connect with us

सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर 68 हजार से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उत्तराखण्ड

सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर 68 हजार से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पिथौरागढ़– सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर 68 हजार से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस साइबर सैल की मदद से आरोपी तक पहुंची।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते अक्तूबर माह में एक व्यक्ति से पिथौरागढ़ के पंकज चंद्र पांडे से सचिवालय में सरकारी नौकरी के नाम पर 68 हजार की ऑनलाइन ठगी की। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। तब से पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी थी। साइबर सैल व एसओजी की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी यासीन पुत्र मजर हुसैन निवासी मुरादाबाद हाल निवासी हल्द्वानी से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अलग-अलग सिम कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन ठगी करता था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। टीम में एसआई मनोज पांडे, एसआई प्रियंका इजराल, एसआई जावेद हसन, कांस्टेबल कुंदन सिंह, नैन सिंह, अरविंद कुमार, विपिन ओली शामिल रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page