Connect with us

भाजपा के प्रदेश मोर्चों, विभागों एवं प्रकोष्ठों समेत जिले एवं मण्डल स्तर की कार्यकारिणी गठन के लिए समय सीमा तय।

उत्तराखण्ड

भाजपा के प्रदेश मोर्चों, विभागों एवं प्रकोष्ठों समेत जिले एवं मण्डल स्तर की कार्यकारिणी गठन के लिए समय सीमा तय।

देहरादून– देहरादून भाजपा ने प्रदेश मोर्चों, विभागों एवं प्रकोष्ठों समेत जिले एवं मण्डल स्तर की कार्यकारिणी गठन के लिए समय सीमा तय कर दी है । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने 30 नवम्बर तक मोर्चों की प्रदेश टीम, 5 दिसंबर तक जिले व 15 दिसंबर तक मण्डल की कार्यकरिणी और 10 दिसंबर तक प्रकोष्ठ-विभाग गठन के निर्देश दिए हैं, साथ ही सदस्यता अभियान के लिए तीन सदस्यीय प्रदेश समिति का गठन भी किया है ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्रियों की टोली बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में तय किया गया कि निश्चित समयबद्ध तरीके से प्रदेश से मण्डल स्तर तक सभी मोर्चों, प्रकोष्ठ व विभाग इकाइयों एवं जिले व मंडल कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर तक प्रदेश स्तर पर सभी मोर्चों की टीम तैयार की जाएगी । इसके अतिरिक्त 5 दिसंबर तक जिला व 15 दिसम्बर तक मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । इसी तरह संगठन के सभी विभागों व प्रकोष्ठों का ज़िला व मंडल स्तर पर 10 दिसंबर तक गठन कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हिल से दिल तक…. सामुदायिक रेडियो स्टेशन 'पंचशूल पल्स' का हुआ उद्घाटन

चौहान ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भर में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसमे प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खजान दास एवं दीपक मेहरा शामिल हैं । उन्होंने बताया कि टोली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय प्रदेश प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, अखिलेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र बिष्ट ने प्रतिभाग किया ।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

ऑपरेशन सिंदूर…

Follow Facebook Page