Connect with us

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक

उत्तराखण्ड

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक राज्य में राजकीय शोक रहेगा। राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश किए गए। सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से राजकीय शोक के आदेश जारी किए गए। 

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन गुरुवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जनरल रावत को संवेदना व्यक्त करने के अलावा पहले दिन सदन में कोई भी कामकाज नहीं होगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी दे।उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत देश के साथ ही उत्तराखंड की भी शान थे। उत्तराखंड का होने की वजह से उनका हम सभी से विशेष लगाव था। अग्रवाल ने कहा कि गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी लेकिन पहले दिन के सभी कार्यक्रम रोककर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की जाएगी। संवेदना के बाद सदन की कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।शुक्रवार सुबह फिर एक बार कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित होगी। जिसमें सत्र का एजेंडा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र की अवधि एक दिन शनिवार तक दिन बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को सदन की कार्यवाही चलेगी।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड