Connect with us

दहेज हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

उत्तराखण्ड

दहेज हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

पिथौरागढ़दहेज हत्या के आरोप में तीन लोगों को थाना बलुवाकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार। मोती देवी निवासी ग्राम लौल मेतली ने थाना बलुवाकोट में आकर तहरीर दी कि उनकी पुत्री लक्ष्मी का विवाह 22 अप्रैल 2019 को नरेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह रैखोला निवासी ग्राम गागरा बलुवाकोट के साथ हुआ था । लक्ष्मी के ससुराल वालों द्वारा बार बार दहेज (मोटर साईकिल) की मांग करके उसका उत्पीड़न किया जाता था । 18 मई को उनकी पुत्री लक्ष्मी के मोबाइल से ही उनको सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री खो गयी है । पूछताछ करने पर ससुरालवालों ने कोई सन्तोषजनक जवाब नही दिया । 26 मई को उनकी पुत्री का शव झूलाघाट नदी के किनारे मिला था । तहरीर के आधार पर थाना बलुवाकोट में धारा 498A/304B IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि, क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा , थानाध्यक्ष बलुवाकोट अशोक धनकड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 3 अभियुक्तगण क्रमशः 1-नरेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह, 2-खीम सिंह पुत्र शेर सिंह, 3-शेर सिंह पुत्र स्व0 जीत सिंह निवासीगण ग्राम गागरा, बलुवाकोट को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page