Connect with us

गुरना सड़क हादसे में पुलिस, एस0डी0आर0एफ0, फायर सर्विस व आई0टी0बी0पी0 व स्थानीय व्यक्तियों की मदद गहरी खाई में रैस्क्यू कर तीसरा शव 22 घंटे बाद बरामद

उत्तराखण्ड

गुरना सड़क हादसे में पुलिस, एस0डी0आर0एफ0, फायर सर्विस व आई0टी0बी0पी0 व स्थानीय व्यक्तियों की मदद गहरी खाई में रैस्क्यू कर तीसरा शव 22 घंटे बाद बरामद

पिथौरागढ़– हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को आ रही स्विफ्ट कार संख्या- UK05D 5444 गुरना माता मंदिर के समीप लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी । कार में 03 व्यक्ति सवार थे, जिसमें 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा वाहन के गहरी खाई में गिर जाने के कारण तीसरे व्यक्ति का पता नहीं चल पा रहा था । घटना पर, पुलिस बल व एस0डी0आर0एफ0 टीम के साथ तुरन्त मौके पर पहुँचे तथा रैस्क्यू कार्य चलाया गया।

पुलिस, एस0 डी0 आर0 एफ0, आई0टी0बी0पी0 व फायर सर्विस द्वारा स्थानीय व्यक्तियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बीसाबजेड़ निवासी नीरज सिंह सौन पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह सौन उम्र- 38 वर्ष व धीरज सिंह सौन पुत्र श्री प्रकाश सिंह सौन उम्र-28 वर्ष के शव को रैस्क्यू कर पंचायतनामा आदि की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया तथा तीसरे व्यक्ति की तलाश हेतु रात्रि 01:30 बजे तक सर्च/रैस्क्यू अभियान चलाया गया । लापता युवक सुरेन्द्र सिंह मेहता पुत्र चन्द्र सिंह मेहता, निवासी घिघरानी, पो0 ग्यारहदेवी पिथौरागढ़ उम्र- 34 वर्ष के शव को गहरी खाई से रैस्क्यू कर लिया गया है, जिसे पोर्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया ।

यह भी पढ़ें -  आधी रात आया धामी सरकार का आदेश, 33 IAS और 24 पीसीएस का तबादला

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page