उत्तराखण्ड
आपदाग्रस्त गाँव जुम्मा में रैस्क्यू कार्य किया गया बंद।
पिथौरागढ़– जुम्मा तहसील धारचूला जनपद पिथौरागढ़ में विगत 30 अगस्त को बादल फटने के कारण 07 व्यक्ति दब गए थे जिसमें से संजना पुत्री जोगा सिंह उम्र 15 वर्ष, रेनू पुत्री जोगा सिंह उम्र 11वर्ष, शिवानी पुत्री जोगा सिंह उम्र 9 वर्ष, श्रीमती सुनीता देवी पत्नी दीपक सिंह उम्र 22 वर्ष के शव को 30 अगस्त को ही बरामद कर लिया गया था, व घायल नरसिंह पुत्र लाल सिंह, द्रोपती देवी पत्नी शोबन सिंह को स्वास्थ्य केंद्र धारचूला भेजा गया तथा तीन व्यक्ति चंदन सिंह पुत्र किशन सिंह, हाजिरी देवी पत्नी चंदन सिंह, पार्वती देवी पत्नी लाल सिंह लापता थे। 31 अगस्त को रेस्क्यू के दौरान पार्वती देवी पत्नी लाल सिंह उम्र 62 वर्ष का शव भी बरामद कर लिया गया । शेष लापता व्यक्तियों की खोज एवं बचाव हेतु रैस्क्यू कार्य 1 सितम्बर को सायंकाल तक चलाया गया । जिलाधिकारी द्वारा खोज एवं बचाव अभियान रोककर समस्त टीमों को वापसी के आदेश देने के बाद इस अभियान को रोक दिया गया है।
इस रैस्क्यू अभियान में पुलिस टीम, 14 फायर सर्विस कर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसएसबी की टीमें लगी हुई थी ।