उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड विधान सभा का वर्षाकालीन अधिवेशन 19 अगस्त से गैरसैंण में
देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा का वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन, जो कि द्वितीय सत्र होगा, 19 अगस्त से 22 अगस्त तक विधान सभा भवन, भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित किया जाएगा।
विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिवेशन की तिथि और स्थान निर्धारित करने का प्रस्ताव मा० मंत्रिमंडल के समक्ष निर्णयार्थ प्रस्तुत किया गया था। मंत्रिमंडल द्वारा यह अधिकार मा० मुख्यमंत्री को प्रदान किया गया, जिसके क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा अधिवेशन की संस्तुति प्रदान कर दी गई है।
इसके पश्चात अधिवेशन की सूचना विधान सभा सचिवालय को अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु भेज दी गई है। गैरसैंण में अधिवेशन का आयोजन राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी की भूमिका को एक बार फिर से रेखांकित करता है।
