Connect with us

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान, 10 मार्च को नतीजे, आदर्श आचार सहिता लागू।

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान, 10 मार्च को नतीजे, आदर्श आचार सहिता लागू।

नई दिल्ली- चुनाव आयोग ने शनिवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा।

शुरुआत 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश से होगी।

चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान
उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा
उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में एक चरण में ही चुनाव होगा और 14 फरवरी को दूसरे चरण में इन तीनों राज्यों में वोटिंग पूरी होगी
मणिपुर में दो चरणों में होगी वोटिंग

15 जनवरी तक न पदयात्रा, साइकिल रैली, रोड शो, रैली, प्रदर्शन आदि पर रोक रहेगी,
न नामांकन में भीड़भाड़ न विजयी जुलूस की छूट: चुनाव आयोग
मीडिया, सोशल मीडिया की चुनाव में अहम भूमिका, करें वोटर को जागरूक आयोग की मदद

यह भी पढ़ें -  तन, मन और आत्मा का संगम 'योग है' - मुख्यमंत्री धामी

चुनाव 2022 का नजर 2024 पर
साढ़े 3 बजे 22बैटल का बजा बिगुल
योगी-अखिलेश की राजनीति के लिए खास तो हरदा-धामी के लिए भी ‘करो या मरो’ बिसात
मोदी-शाह से लेकर राहुल-प्रियंका के राजनीतिक भविष्य पर पड़ेगा असर

2022 विधानसभा चुनावों का ऐलान-

UP में 7 चरणों मे चुनाव होगा-

प्रथम चरण-10 फरवरी

द्वितीय चरण-14 फरवरी

तृतीय चरण-20 फरवरी

यह भी पढ़ें -  राज्य में 5000 होमस्टे को किया जायेगा ऑनलाइन

चतुर्थ चरण-23 फरवरी

पांचवा चरण-27 फरवरी

छठा चरण-3 मार्च

सातवां चरण-7 मार्च

10 मार्च को होगी मतगणना

दिल्ली: निर्वाचन आयोग शनिवार साढ़े 3 बजे यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का ऐलान कर दिया। इसी के साथ राजनीतिक गलियारे का यह असमंजस भी खत्म हो गया कि कोरोना और ओमीक्रॉन खतरे को देखते हुए चुनाव तय समय पर होंगे नहीं!

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि यूपी में चरणों में वोटिंग होगी। जबकि उत्तराखंड पंजाब गोवा और मणिपुर में वोटिंग होगी।

विधानसभा चुनावों के नतीजों का किन-किन नेताओं पक पड़ेगा असर ?

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को स्कूल बंद जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के आदेश।

2022 के शुरू में हो रहे विधानसभा चुनाव न केवल इन पांच राज्यों की सरकारों के गठन का रास्ता साफ करने वाले साबित होंगे बल्कि इसका असर इसी साल के आखिर में होने वाले हिमाचल प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों पर तो पड़ेगा ही। साथ ही 22 बैटल का पॉलिटिकल इम्पैक्ट 24 की चुनावी जंग की पटकथा भी लिख देगा। खासतौर पर यूपी के चुनाव नतीजे देश की राजनीति के मिज़ाज तय करने वाले साबित होंगे। लिहाजा जब 22 बैटल की बात हो रही है तब सबसे पहले उत्तरप्रदेश पर ही चर्चा होनी चाहिए।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page