Connect with us

लंदन फोर्ट के पास बनी पार्किंग आम लोगो के लिए हुई शुरू।

उत्तराखण्ड

लंदन फोर्ट के पास बनी पार्किंग आम लोगो के लिए हुई शुरू।

पिथौरागढ़– जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में लंदन फोर्ट के पास बनाई गई पार्किंग को आज से जनता के लिए शुरू कर दिया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने फीता काटकर पार्किंग का उद्घाटन किया। इस पार्किंग में 200 से अधिक कारों के साथ ही लगभग 200 टू व्हीलर्स को भी पार्क किया जा सकेगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने लोगों से अपनी गाड़ियां पार्किंग में ही पार्क करने की अपील की। उन्होंने बताया कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में खाली जगह मिलने पर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में कुछ और पार्किंग को भी जनता के लिए शुरू किया जाएगा ।राजेंद्र रावत ने कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए इन पार्किंग का शुल्क बहुत कम रखा गया है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड