उत्तराखण्ड
निर्धन व समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को उपहार स्वरूप दिया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
पिथौरागढ़– जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस के उपलक्ष में जनपद के निर्धन एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ।
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण अवसरों पर जनपद के निर्धन एवं विभिन्न वर्गों के लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। ताकि वे आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज को लगाएं।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा,जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी आदि उपस्थित थे।