Connect with us

उत्तराखंड में विधायक ने दिया इस्तीफा।

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में विधायक ने दिया इस्तीफा।

देहरादून– बीजेपी में शामिल हुए पुरोला से विधायक राजकुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जी हां, सोमवार को विधायक राजकुमार विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यही नही, विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है।  बता दें कि राजकुमार कांग्रेस के विधायक थे।उत्तरकाशी के पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने 12 सितंबर को दिल्ली भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।  अब उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा सौंप दिया है।इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्हें पुरोला के विधायक राजकुमार का इस्तीफा मिला है और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है और बाद जहां तक दल-बदल कानून या फिर विपक्ष की याचिका पर है तो विधायक के इस्तीफे के बाद कोई अन्य विषय बचता ही नहीं है.बता दें कि,

कांग्रेस की तरफ से विधायक राजकुमार की सदस्यता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. पहले प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधानसभा को पत्र लिखा और उसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में पुरोला विधायक राजकुमार की सदस्यता रद्द करने की याचिका दायर की थी.वहीं, बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद विधायक रामकुमार ने कहा था कि पीएम मोदी व उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं. बिना किसी शर्त के आया हूं. पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरी मेहनत व इमानदारी से करूंगा. पार्टी की हर उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि सूबे में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. जनता बीजेपी के साथ है. पार्टी को और मजबूत करने के लिये हरसंभव योगदान दूंगा।

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page