Connect with us

एलएंडटी ने उत्तराखंड में सिंगोली-भटवारी स्थित 99 मेगावाट के पनबिजली संयंत्र में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची।

उत्तराखण्ड

एलएंडटी ने उत्तराखंड में सिंगोली-भटवारी स्थित 99 मेगावाट के पनबिजली संयंत्र में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची।

नयी दिल्ली– (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने मंगलवार को कहा कि उसने उत्तराखंड में सिंगोली-भटवारी स्थित 99 मेगावाट के पनबिजली संयंत्र में अपनी पूरी हिस्सेदारी रिन्यू पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी है।

एलएंडटी को इस विनिवेश से 1,001.50 करोड़ रुपये मिले हैं। प्रतिभूति खरीद समझौते () के तहत शर्तों के पूरा होने के बाद हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया पूरी हुई।

यह भी पढ़ें -  भगवान भोले के घर पहुंच कर जब भावुक हुये भगत दा

कंपनी के एक बयान में कहा गया, ‘‘एलएंडटी ने उत्तराखंड के सिंगोली-भटवारी में 3 गुणा 33 मेगावाट (कुल 99 मेगावाट) पनबिजली संयंत्र में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश किया है।’’

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक में किया गया दीपोत्सव

ईपीसी परियोजना की शर्तों के अनुसार एलएंडटी को 30 अगस्त 2021 को रिन्यू पावर से विनिवेश आय के रूप में 1,001.50 करोड़ रुपये मिले।

कंपनी ने बताया कि वह अपने पोर्टफोलियो में सभी गैर-प्रमुख संपत्तियों का विनिवेश कर रही है और यह सौदा इस रणनीति के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को विकास का आधार बनाएगी उत्तराखंड सरकार – मुख्यमंत्री धामी

एलएंडटी के पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (विकास परियोजनाएं) डी के सेन ने कहा कि कंपनी ने पहले ही नाभा पावर, एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स, उसकी सहायक कंपनियों और हैदराबाद मेट्रो को विनिवेश के लिए चिन्हित किया है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड